देहरादून: देश में कोरोना वायरस के चलते 17 मई तक लॉकडाउन है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों के चलते राजधानी देहरादून रेड जोन में था. लेकिन अब देहरादून ऑरेंज जोन में है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 4 मई यानि सोमवार से देहरादून जिले में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. रविवार को शराब की दुकानों के ठेकेदारों ने दुकान के सामने बल्ली लगाया जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
बता दें कि रेड जोन जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में शराब की दुकानें खुलेंगी. शराब बिक्री व्यवसायिक गतिविधि है. ऐसे में अन्य दुकानों की तरह शराब की दुकान भी सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं, राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रविवार को शराब की दुकानों के बाहर बल्ली लगाई गई.