उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Holi Celebration 2023: आज शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इमरजेंसी के लिए दून अस्पताल तैयार - होली है

होली के त्यौहार पर आज शराब की दुकान शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी. इसके साथ ही दून अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. दरअसल होली पर कई लोग हुड़दंग कर घायल हो जाते हैं. कई लोग नशे में वाहन चलाते हुए चोटिल हो जाते हैं. ऐसे में घायलों को तत्काल चिकित्सा मिले, इसके लिए दून अस्पताल ने अपनी व्यवस्था की है.

Holi Celebration 2023
होली समाचार

By

Published : Mar 8, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 8:47 AM IST

देहरादून: होली के त्यौहार पर जनपद की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसको लेकर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने जिले की सभी देशी विदेशी शराब, बीयर की दुकानों के विक्रेताओं को निर्देशित किया है. डीएम के आदेश के अनुसार आज 8 मार्च को होली के अवसर पर आबकारी अधिनियम नियमावली 2001 के अनुसार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाम 5:00 बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रखी जायें.

बंदी के दौरान अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा देहरादून की जिलाधिकारी ने होली के दिन सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध रूप से होने वाली शराब की बिक्री पर रोक लगाने को भी कहा है. इसके अलावा डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून और सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.

दून अस्पताल की इमरजेंसी अलर्ट मोड पर: होली के त्यौहार को देखते हुए दून अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है. होली को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. होली पर हुड़दंगबाजी, नशे की हालत में होने वाली सड़क दुर्घटना, फूड प्वाइजनिंग, सिंथेटिक रंगों के कारण आंखों और त्वचा में होने वाले दुष्प्रभाव के मामलों को देखते हुए अस्पताल के सभी चिकित्सकों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बीते साल होली के त्यौहार में अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आये डेढ़ सौ से 200 केसेज दून अस्पताल को 6 घंटे के अंदर हैंडल करना पड़ा था. इसलिए अस्पताल ने इस बार होली से पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

अस्पताल की इमरजेंसी में फिजिशियन की टीम तैनात की गई है, जो प्वाइजनस इंटेक्स के मरीजों का समय पर इलाज कर पाएगी. होली के दिन अस्पताल प्रबंधन ने ऑन कॉल की बजाए इमरजेंसी में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि चिकित्सकों को रिएक्शन टाइम के समय आने जाने में कोई असुविधा ना हो. इसके अलावा आई सर्जन की ओटी इमरजेंसी में तैनाती की गई है.

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर युसूफ रिजवी का कहना है कि होली को देखते हुए आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए ओटी की डेडीकेटेड टीम को भी सजग रहने को कहा गया है. इमरजेंसी की दशा में पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई को भी फंक्शनल रखने को कहा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि होली त्यौहार है, हम अपनी तरफ से कोई कोताही ना बरतें और पूरी तरह से सजग रहें. इस त्यौहार को प्रेम, खुशी और सौहार्द के साथ मनाएं.
ये भी पढ़ें: Kumaoni Holi: CM आवास में जमी कुमाऊंनी महफिल, जमकर थिरके नेताजी, होल्यारों ने भी मचाया गदर

दरअसल होली के त्यौहार में लोग अल्कोहल या अन्य नशीले पदार्थों का प्रयोग करते हैं. कुछ लोग कभी-कभी अपनी सीमाएं भी लांघ देते हैं. जब भी इस तरह की सीमाओं का उल्लंघन किया जाता है तो कुछ हद तक शरीर को भी इसका खामियाजा चोटों, दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ता है. ऐसे में होली खेलने के दौरान हुड़दंग और हादसों में घायल लोगों को समय पर उपचार दिए जाने की दिशा में दून अस्पताल ने अपनी तैयारी की है. सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

हरिद्वार में अतिरिक्त फोर्स तैनात:होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलेभर में पुलिस ने 1 दिन पहले से ही कमर कस ली थी. पूरे जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. शहर से लेकर देहात तक अतिरिक्त 185 पुलिसकर्मी और चार पीएसी कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी कोतवाली-थाना प्रभारियों को ड्यूटी के प्रति किसी तरह की ढील न बरतने के निर्देश दिए हैं.

शहर और देहात क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. मिश्रित आबादी और पूर्व में होली के दिन हुए विवादों के मद्देनजर पुलिस फोर्स एहतियात बरत रहा है. शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी. होली के त्यौहार पर किसी तरह का कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए पुलिस महकमा 1 दिन पहले से ही मुस्तैद हो गया था. असामाजिक और शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है.

पुलिस वालों के होली खेलने का समय निर्धारित: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है. यदि कोई छोटी सी भी हरकत करेगा, तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी. राजपत्रित अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट रहें. हरिद्वार जिले में पहली बार होली के दिन व्यवस्थाओं में थोड़ा परिवर्तन किया गया है. इस बार शहरी क्षेत्र के थानों में तैनात पुलिसकर्मी भी आज होली के दिन सुबह 8:00 बजे से 12:00 तक होली खेल सकेंगे. होली खेलने के बाद सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. देहात के क्षेत्रों में हमेशा की तरह होली के अगले दिन अर्थात गुरुवार को पुलिसकर्मियों की होली आयोजित की जाएगी. इस दिन शहरी क्षेत्र की पुलिस फोर्स देहात में मुस्तैद रहेगी, ताकि कहीं पर किसी तरह की कोई घटना घटित ना हो.

  • ऐसी है होली पर हरिद्वार शहर की व्यवथा:
    निरीक्षक- 07
    उपनिरीक्षक- 08
    महिला उपनिरीक्षक- 03
    एएसआई- 72
    हेड कांस्टेबल- 18
    कांस्टेबल- 32
    महिला कांस्टेबल- 33
    पीएसी- 04 कंपनी
    यातायात पुलिसकर्मी- 12
    फायर टैंकर पांच स्टाफ सहित

लक्सर में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर: होली पर्व और शब-ए-बरात को लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. लक्सर हरिद्वार रुड़की तिराहे से फ्लैग मार्च शुरू होकर ओवरब्रिज होते हुए मेन बाजार मोहल्ला सिमली गोवर्धनपुर रोड होते हुए कोतवाली पहुंचा.

सीओ विवेक कुमार ने बताया कि अतिसंवेदनशील इलाकों में पर्व के दृष्टिगत उपलब्ध पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही हुड़दंगियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. आम लोगों से होली के पर्व एवं शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. त्यौहारों के मद्देनजर जहां लक्सर पुलिस की अवैध कारोबार करने वालों पर निगाहें हैं वहीं गलत हथकंडे अपनाने वाले आरोपियों पर पैनी नजर है. जिसको लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

होली से पहले रुद्रपुर में निकाला फ्लैग मार्च: होली के त्यौहार को देखते हुए मंगलवार को जनपद के कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई. इस दौरान रुद्रपुर में भी कई स्थानों पर फ्लैग मार्च कर मुनादी करते हुए शांतिपूर्व त्यौहार मनाने की अपील की गई. आईजी ने कहा कि जो अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

रुद्रपुर शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च कर मुनादी भी कराई गई. इस दौरान फ्लैग मार्च कोतवाली रुद्रपुर से होते हुए भूत बंगला, खेड़ा, रामपुरा भदईपुरा, आवास विकास जगतपुरा गड्ढा कालोनी होते हुए ट्रांजिट कैंप में समाप्त हुआ. इस दौरान सभी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक मानने की अपील भी की गई. होली के दौरान शराब पी कर वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से पेश जाएगी.

कोटद्वार में अतिरिक्त पुलिस की मांग: होली त्यौहार शान्ति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कोटद्वार थाना पुलिस ने जिला पुलिस से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है. जनपद पौड़ी के थाना कोटद्वार क्षेत्र में रंगों का त्यौहार होली के अवसर पर हुड़दंग न हो, जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है. जनपद पौड़ी के कोटद्वार थाना क्षेत्र में रेगुलर पुलिस के साथ 73 राजस्व गांवों का विलय भी किया गया है. कोटद्वार थाना क्षेत्र का क्षेत्रफल बढ़ने से कोटद्वार थाना प्रभारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अतिरिक्त पुलिस बल मांग की है.

कोटद्वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख कस्बों कोटद्वार का झंडाचौक, दुगड्डा शहर, गुमखाल बाजार, कालागढ़ क्षेत्र, डाडामड़ी मटियाली, कोटद्वार का भाबर क्षेत्र में होली के होलियार हुड़दंग ने करें और दोपहिया वाहन चालक स्टंट करके होली के त्यौहार में शान्ति भंग करने का प्रयास न करें इसके लिए कोटद्वार पुलिस सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से नजर रखेगी.

कोटद्वार पुलिस ने होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिए शहर फ्लैग मार्च भी निकाला. पुलिस ने होली से पूर्व पीस कमेटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की.

मसूरी में मिठाई की दुकानों से भरे सैंपल: होली के मद्देनजर खाद्य विभाग ने मसूरी में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया. औचक निरीक्षण से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीपी जोशी ने टीम के साथ मसूरी की सभी मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान मिठाई के सैंपल भरे गए. सीपी जोशी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा मसूरी की दुकानों से मिठाइयों के सैंपल भरे गये हैं. जोशी ने बताया कि सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए हैं. दो हफ्ते में रिपोर्ट मिल जाएगी. मिठाइयों में मिलावट पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 8, 2023, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details