उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में रात 10 बजे के बाद भी धड़ल्ले से बेची जा रही शराब, पर्यटकों को लूट रहे माफिया - पहाड़ी की रानी

मसूरी में शराब माफिया जमकर मनमानी कर रहे हैं. नगर के पिक्चर पैलेस चौक और बडोनी चौक पर स्थित शराब की दुकानों पर ग्राहकों को ओवररेट पर शराब बेची जा रही है और दुकानों पर रेट लिस्ट तक चस्पा नहीं की गई है. इतना ही नहीं रात 10 बजे के बाद भी शराब की बिक्री जारी रहती है. जबकि, पिक्चर पैलेस के मुख्य चौराहे पर पुलिस तैनात रहती हैं. बावजूद कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

मसूरी में शराब माफिया के हौसले बुलंद

By

Published : Jun 11, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 6:06 PM IST

मसूरी:देवभूमि में पर्यटन सीजन के चलते इनदिनों काफी संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में यहां शराब माफिया जमकर मनमानी कर रहे हैं. आलम ये है कि नगर की अधिकतर शराब की दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है. ग्राहकों ने मामले को लेकर कई बार संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आबकारी विभाग से शिकायत भी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. वहीं, स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है.


नगर के पिक्चर पैलेस चौक और बडोनी चौक पर स्थित शराब की दुकानों पर ग्राहकों को ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है और दुकानों पर रेट लिस्ट तक चस्पा नहीं की गई है. इतना ही नहीं रात 10 बजे के बाद भी शराब की बिक्री की जाती है. जबकि, पिक्चर पैलेस के मुख्य चौराहे पर लगातार पुलिस तैनात रहती है. बावजूद कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

मसूरी में ओवर रेट पर बेची जा रही शराब.

ये भी पढ़ेंःREALITY CHECK: DM मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कई अधिकारियों गिरी गाज


वहीं, नगर के पिक्चर पैलेस चौक स्थित शराब की दुकान को मानकों के अनुरूप न पाकर पहले भी आबकारी विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था. इस दुकान से 20 मीटर की दूरी पर चर्च और स्कूल स्थित है. बावजूद नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाकर शराब की दुकान को खोल दिया गया. साथ ही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए ग्राहकों से शराब व्यवसायियों द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. मामले में कई बार लोगों ने शिकायत की, पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.


ये भी पढ़ेंःरुड़की की इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षण की दरकार, कोई नहीं ले रहा सुध


वहीं, इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा पिक्चर पैलेस चौक पर स्थित शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मानकों को ताक पर रखकर यह दुकान खोल दी गई है. शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि ग्राहकों को ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है. रोहित ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत उन्हें पता चला है कि पिक्चर पैलेस चौक पर शराब की दुकान खोलने की अनुमति डीएम देहरादून द्वारा दी गई है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details