ऋषिकेश: पौड़ी जनपद के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र के कुनाऊं में बिना एनओसी के ट्रक खड़ा करके शराब बेच रहा है. शनिवार को माथापच्ची करने के बाद शराब के ट्रक को हटाया गया था. ऐसे में वन विभाग ने पत्र लिखकर ट्रक से शराब बेचने वालों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स का इंतजाम करने के लिए कहा है.
ऋषिकेश में बैराज पुल पार कुनाऊ क्षेत्र में लगातार ट्रक खड़े कर चालक जमकर शराब बेच रहे हैं. जिसका स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. खास बात यह है कि ट्रक बिना एनओसी के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में खड़ा है. इस पर वन विभाग भी अपनी आपत्ति जता चुका है. फिर भी अनुज्ञापी शराब का ट्रक खड़ा करके शराब की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें:Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थायी रोक, सीएम ने मुख्यसचिव को दिए निर्देश
गौहरी रेंज के क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है. जिसमें बताया गया कि जनपद पौड़ी आबकारी विभाग द्वारा एक व्यक्ति को शराब का ठेका खोलने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, लेकिन स्थान का जिक्र नहीं किया गया है. खास बात यह है कि वन विभाग से भी मामले में एनओसी नहीं ली गई है.
वन विभाग के डायरेक्टर इस संबंध में पहले भी डीएम और जिला आबकारी विभाग को पत्र भेज चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक उच्च स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जहां ट्रक खड़ा कर शराब बेचा जा रहा है. वह वन भूमि के कोर जोन में आता है. वर्तमान समय में वन विभाग का स्टाफ टाइगर गणना के कार्य में लगा हुआ है.
पत्र में शराब के ट्रक को क्षेत्र में खड़े होने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई है. रेंजर धीर सिंह ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के नियम सबके लिए बराबर है. इसमें किसी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती.