ऋषिकेशःउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी, जो सटीक साबित हुई है. ऋषिकेश में भी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. यह बिजली विस्थापित कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान की छत पर गिरी, जिससे मकान का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया तो आस पास के बने मकानों में बिजली के कई उपकरण फूंक गए.
दरअसल, सोमवार की सुबह अचानक ऋषिकेश में मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आकाश में काले बादल घिर गए. कुछ ही देर में तेज बारिश हुई और बिजली भी कड़कने लगी. करीब 11 बजे के आस पास विस्थापित कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान के छत पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली के गिरते ही निर्माणाधीन मकान का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही आस पास के मकान में बिजली गुल हो गई और बिजली के उपकरण फूंक गए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, पछुवादून और चकराता में निकले गर्म कपड़े, फसलों के लिए शुभ संकेत