मसूरी: धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में बुधवार शाम को हल्की बर्फबारी होने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गये हैं. वहीं, पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया. इसके साथ ही परी टिब्बा व सुरकंडा देवी आदि क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि लगातार गिरते तापमान के चलते देर रात को मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली से आए पर्यटक रोहित ने कहा कि मसूरी बर्फबारी को देखने के लिए आए थे, परंतु बर्फबारी नहीं होने के कारण वे धनौल्टी आ गए. यहां पर आकर अचानक उनको बर्फबारी देखने को मिली है, उससे वह काफी उत्साहित हैं. उनका मसूरी आने का सपना पूरा हो गया है. पंजाब के जसविंदर ने कहा कि बर्फबारी का दीदार करने के लिये चंडीगढ़ से धनौल्टी आए थे. सुबह काफी ठंड होने के कारण उनको लग रहा था कि बर्फबारी होगी और शाम को बर्फबारी हो गई.