मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर में हल्की बारिश (rain in mussoorie) होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी में बारिश के बाद धनौल्टी, सुवाखोली और सुरकंडा देवी आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
मसूरी में बारिश और हल्की ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, निचले इलाकों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.
मसूरी में बदले मौसम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. उनका कहना है कि मसूरी में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, जिसको लेकर लोगों में मायूसी भी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर भी मसूरी का पर्यटन पूरी तरीके से प्रभावित हुआ है. मसूरी में पर्यटन कारोबार ना के बराबर है. अगर मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होती है, तो बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख करेंगे. जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में व्यवसाय में वृद्धि होगी.