उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में उमड़-घुमड़ कर बरसे बदरा, बर्फबारी होने से खिले व्यसायियों के चेहरे - Snowfall in Uttarakhand

मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है, जिसके बाद धनौल्टी (snowfall in dhanaulti), सुवाखोली और सुरकंडा देवी आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी शुरू होने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.

rain in mussoorie
मसूरी में बारिश

By

Published : Jan 21, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 5:06 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर में हल्की बारिश (rain in mussoorie) होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी में बारिश के बाद धनौल्टी, सुवाखोली और सुरकंडा देवी आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

मसूरी में बारिश और हल्की ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, निचले इलाकों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.

मसूरी में बदले मौसम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. उनका कहना है कि मसूरी में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, जिसको लेकर लोगों में मायूसी भी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर भी मसूरी का पर्यटन पूरी तरीके से प्रभावित हुआ है. मसूरी में पर्यटन कारोबार ना के बराबर है. अगर मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होती है, तो बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख करेंगे. जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में व्यवसाय में वृद्धि होगी.

पढ़ें- औचक निरीक्षण में शराब की 40 दुकानों के CCTV कैमरे मिले बंद, DM ने निकासी बंद करने के लिए आदेश

पुलिस ने तैयार किया प्लान:उधर, बर्फबारी के अनुमान को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा पूर्व में ही एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. जिससे मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो.

बता दें, हाल में धनौल्टी और सुआखोली में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने यहां का रुख किया था, जिसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी पुलिस को जेपी बैंड पर लोगों को रोकना पड़ा था, जिससे लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Jan 21, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details