उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नहीं पड़ेगा तूफान 'महा' का असर, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार - हल्की बर्फबारी

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने ऊंचाई वाले जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

dehradun

By

Published : Nov 6, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 2:35 PM IST

देहरादून: प्रदेश में शीत लहर के असर से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, वहीं, प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.

पढ़ें- मानव श्रृंखला: प्लास्टिक के खिलाफ अभियान में प्लास्टिक का ही इस्तेमाल, सरकार की किरकिरी

फिलहाल अरब सागर में चक्रवाती तूफान 'महा' और बंगाल की खाड़ी में बन रहे तूफान 'बुलबुल' का कुछ खास असर प्रदेश में पड़ता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, इस तूफान के ज्यादा भयावह रूप लेने पर प्रदेश के कुछ पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details