देहरादून: प्रदेश में शीत लहर के असर से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, वहीं, प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.