विकासनगर: उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. इसी कड़ी में ट्यूनी के बीचों-बीच बहने वाली टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील प्रशासन ने नदी किनारे बनीं दुकानों को खाली करवाया. इसके अलावा लगातार बारिश के कारण नीती बॉर्डर सड़क पर स्थित जुमा मोटरपुल बह गया है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ पर कंचनगंगा के पास सड़क का कुछ हिस्सा भारी मलबा आने के कारण बह गया है.
चमोली जुमा मोटरपुल नदी में बहा:देर रात हुई बारिश से जोशीमठ-नीती बॉर्डर सड़क पर स्थित जुमा मोटरपुल नदी के तेज बहाव में बह गया है. पुल टूटने से सेना का भारत-चीन एलएसी से संपर्क टूट गया है. साथ ही जिला मुख्यालय से गरपक,द्रोणागिरी,लमतोली,झेलम,कोषा मलारी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का भी संपर्क टूट गया है.
गुलाबकोटी के पास गिरा मलबा:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. नदी नाले उफान पर हैं.