मसूरी: उत्तराखंड में मौमस की दुश्वारियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. सोमवार को हुई बारिश से मसूरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं, माल रोड पर टूटे हुए पेड़ों को हटाने का काम सोमवार को भी जारी रहा. जिसके कारण लोगों को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा.
दरअसल, पेड़ काटते समय माल रोड का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिस कारण माल रोड पर आवाजाही करीब एक घंटे तक बाधित रही. स्थानीय लोगों ने दोपहर के समय पेड़ काटने का विरोध किया था.