मसूरी: लॉकडाउन के दौरान मसूरी में एसडीएम की कार्रवाई का असर देखने को मिल रहा है. बिना लाइसेंस के सब्जी और फल विक्रेता पर प्रशासन ने कार्रवाई की. जिसके बाद मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में सब्जी और फल विक्रेताओं के लाइसेंस बनाए गए.
बता दें कि, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा के नेतृत्व में बुधवार को मसूरी में सभी सब्जी और फल विक्रेताओं के लाइसेंस बनवाया गया. ऐसे में फल व सब्जी विक्रेताओं को काफी राहत मिली है.