देहरादून: देहरादून-इंदौर और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का सफर आरामदायक होने जा रहा है. रेलवे बोर्ड देहरादून से संचालित इन दोनों ट्रेनों में एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराने जा रहा है. साथ ही दोनों ट्रेनों में 13 की जगह अब 15 कोच लगाने की अनुमति मिल गई है. देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस में एलएचबी हो जाने के बाद यात्रियों को राजधानी ट्रेन की तर्ज पर सुविधा मिलेगी.
रेलवे बोर्ड की ओर से दोनों ट्रेनों के लिए 30 एलएचबी कोच मुहैया करा दिए गए हैं. ऐसे में अब इन दोनों ट्रेनों में आईसीएफ कोच की जगह नए अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. साथ ही अत्याधुनिक टॉयलेट सहित अन्य सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई गई हैं. दोनों ट्रेनों में अब 13 कोच की जगह 15 कोच लगाए जाएंगे. एलएचबी कोच लगाने के बाद कोच में सीटों की संख्या भी बढ़ गई है.