बहती गंगा में अरविंद पांडे ने भी धोए हाथ, 8 रिश्तेदारों को दिलाई नौकरी! लेटर वायरल - बहती गंगा में अरविंद पांडे ने भी धोए हाथ
इन दिनों पूर्व मंत्री अरविंद पांडे से संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में अरविंद पांडे के 8 रिश्तेदारों का नाम शामिल है. आरोप है कि अरविंद पांडे ने मंत्री रहते हुए अपने भाई, भतीजे और दामाद को नौकरियों पर लगवाया था. अब इस वायरल पत्र से प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. वायरल लेटर की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
Etv Bharat
By
Published : Aug 31, 2022, 9:36 PM IST
|
Updated : Aug 31, 2022, 9:41 PM IST
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों में धांधली और बंदरबांट को लेकर हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. जिससे बीजेपी सरकार जहां बैकफुट पर है. वहीं, इसको लेकर प्रदेश की सियासत जोरों पर है. ताजा मामला पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के रिश्तेदारों को नौकरी देने को लेकर वायरल पत्र से जुड़ा है. जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
इन दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के विभाग से जुड़ा एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें उनके आठ रिश्तेदारों को नौकरी देने का दावा किया जा रहा है. आरोप है कि अरविंद पांडे ने अपने कार्यकाल के दौरान कई रिश्तेदारों को नौकरी पर लगाया था.
अरविंद पांडे से जुड़ा लेटर.
वायरल पत्र में अरविंद पांडे के रिश्तेदारों के नाम
नाम
अरविंद पांडे से संबंध
तैनाती
सुनील पांडे
चचेरा भाई
रुड़की इंटर कॉलेज
सोनू पांडे
चचेरा भाई
हरिद्वार इंटर कॉलेज
धर्मेंद्र पांडे
भांजा
बालिका इंटर कॉलेज, बहादराबाद
संतोष पांडे
दामाद
संस्कृत विद्यालय हरिद्वार
उज्ज्वल पांडे
भतीजा
डॉयरेक्टर, पंचायती राज ऑफिस
रितिक पांडे
भतीजा
पौड़ी इंटर कॉलेज
जय किशन पांडे
चचेरा भाई
जसपुर आदित्य झा इंटर कॉलेज
राजू पांडे
भतीजा
गूलरभोज इंटर कॉलेज, यूस नगर
यह सभी आठ लोग पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद पांडे के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. ये सभी 8 लोग बिहार और बाजपुर से हैं. वायरल लेटर की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.