उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: सड़क और पुश्ते के निर्माण की मांग, छावनी परिषद के CEO को भेजा पत्र

मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र बिष्ट ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद को पत्र लिखकर मसूरी-गुरुद्वारे चौक के क्षतिग्रस्त सड़क और लक्ष्मणपूरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण की मांग की है.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Oct 18, 2021, 10:14 AM IST

मसूरी:सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र बिष्ट ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद को पत्र लिखकर मसूरी-गुरुद्वारे चौक के क्षतिग्रस्त सड़क और लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कि सड़क और पुश्ते का निर्माण न होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया कि लंढौर छावनी परिषद गुरुद्वारे चौक के पास सड़क का एक भाग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो रखा है. वहीं सड़क पर बड़े-बडे गड्ढे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह कई बार गड्ढों के कारण वाहन भी अनियंत्रित हो गए हैं. इससे वाहन चालकों को भी चोटिल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि छावनी परिषद लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में काफी लंबे से सड़क किनारे का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो रखा है. जिस कारण पुश्ते का मलबा सड़क पर ही पड़ा हुआ है. वह इस पुश्ते का निर्माण भी नहीं हो पाया है.

पढ़ें:उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद

उन्होंने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से क्षतिग्रस्त सड़क के साथ लक्ष्मणपुरी में पुश्ते के निर्माण की मांग की है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details