उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने ही सांसद से संपर्क नहीं कर पा रही उत्तराखंड बीजेपी, कांग्रेस ने ली चुटकी

टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह(Tehri MP Mala Rajalakshmi Shah) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उनसे जुड़ी बीजेपी की एक लिस्ट वायरल हो रही है. जिसमें बीजेपी नेताओं के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है, मगर माला राजलक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया है उनके संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Etv Bharat
अपने ही सांसद से संपर्क नहीं कर पा रही उत्तराखंड भाजपा

By

Published : Oct 31, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून: बीजेपी उत्तराखंड का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल (BJP Uttarakhand letter viral on social media) हो रहा है. वायरल हो रहे लेटर में भाजपा ने अपने सभी नेताओं के कार्यक्रमों को साझा किया है. सभी के नामो के आगे उनका कार्यक्रम स्थल का नाम दिया गया है, जहां वे शिरकत करेंगे. इसी लिस्ट में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह(Tehri MP Mala Rajalakshmi Shah) का नाम भी शामिल है, मगर उनके कॉलम के आगे लिखा है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसी के कारण ये लेटर वायरल हो रहा है.

2024 के लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, जनता की निगाहें उनके क्षेत्र के सांसदों की ओर टेढ़ी होने लगी है. इसी बीच टिहरी सांसद को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल (List of Tehri MP viral on social media) हो रहे बीजेपी के उस पत्र की खूब चर्चा हो रही है. जिस पर रविवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई थी, लेकिन इसमें टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी के नाम के कॉलम के आगे लिखा गया था, उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.

वायरल लेटर.

पढ़ें-तीन धाम के लिए खत्म नहीं हो रहा श्रद्धालुओं का क्रेज, कपाट बंद होने के बाद भी करा रहे रजिस्ट्रेशन

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी अपनी आगामी चुनाव तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए अभी से जुट गई है. सभी कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित कर रही है. इसी के चलते 30 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम 4 नवंबर को ईगास पर्व और 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को पूरे प्रदेश भर में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

जिसमें पार्टी प्रदेश भर में अपने सभी वरिष्ठ नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक जिम्मेदारी बांट रही है. इसी के चलते रविवार को हुए मन की बात कार्यक्रम में भी सभी नेताओं की जिम्मेदारी बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को लेकर लगाई गई थी, लेकिन इन जिम्मेदारियों को लेकर टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी से पार्टी संपर्क नहीं कर पाई.

पढ़ें-तीन धाम के लिए खत्म नहीं हो रहा श्रद्धालुओं का क्रेज, कपाट बंद होने के बाद भी करा रहे रजिस्ट्रेशन

वहीं, दूसरी तरफ जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पूरे मामले में जानकारी के लिए टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी से संपर्क करना चाहा तब भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया. उनके जनसंपर्क अधिकारियों के साथ-साथ उनके निजी नंबर पर भी कई बार कॉल की गई. लेकिन उनके द्वारा कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया. जानकारी हुई है कि वह देहरादून में ही मौजूद हैं. बताया जा रही है कि वे अपने किसी निजी कार्यक्रम में व्यस्त हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा बीजेपी को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने ऐसे व्यक्तित्व के लोगों को टिकट क्यों दिया जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं है. हालांकि उन्होंने इसे भाजपा का अंदरूनी मामला बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा जब वह टिहरी भ्रमण के दौरान श्रीदेव सुमन के आवास पर पहुंचे, तो वहां लोगों ने भी उनसे यही शिकायत की थी कि टिहरी सांसद क्षेत्र में कहीं दिखाई नहीं देती हैं. ऐसे में वो यहां से कैसे जीत जाती है इसका हमें भी नहीं पता. पब्लिक का यह भी कहना था कि टिहरी रियासत में जनता पर जब टैक्स लगाए गए थे, तब श्रीदेव सुमन ने इसका घोर विरोध किया था, उसके बावजूद वह चुनाव में कैसे जीत जाती हैं ये बड़ा सवाल है.

कांग्रेस की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बीजेपी ने इसे बेबुनियाद बताया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य लक्ष्मी शाह तीन बार से लगातार सांसद हैं, ऐसे में कांग्रेस का उन पर जनभावनाओं से दूर रहने का आरोप निराधार और उनको चुनने वाले मतदाताओं का अपमान है. चौहान ने कहा मीडिया में वायरल जिस सूची के आधार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा टिप्पणी कर रहे हैं. वह मिस प्रिंट वाली सूची है, जिसको गलत मंशा से प्रयोग किया जा रहा है.

उन्होने सवाल किया कि कांग्रेस नेताओं को कब से ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़ा नज़र आने लगा, क्योंकि इस कार्यक्रम पर उनके नेताओं की नकारात्मक राय जगजाहिर है. उन्होने सांसद पर जनभावना से दूर रहने वाले नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा टिहरी लोकसभा की जनता लगातार तीन बार से उन्हें अपने व्यापक जनसमर्थन दे रही है. यदि वह जनभावना से दूर रहती तो उन्हें हर बार रिकॉर्ड मतों से जीत नहीं मिलती. उन्होने कहा कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए, जो जनभावना से तो दूर थी और अब कार्यकर्ताओं की भावनाओं से भी दूर हो गयी है.

Last Updated : Oct 31, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details