मसूरी: पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने माउंटरोज के पालिका गेस्ट हाउस में बाहरी व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की बात कही है. अनुज गुप्ता के मुताबिक पूरी स्टेट की चिह्नीकरण मय पालिका अभिलेखों को सही किए जाने तथा अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिखा गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच से मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की संयुक्त समिति बनाकर जांच कराए जाने की मांग की है.
अनुज गुप्ता ने बताया कि माउंटरोज में पालिका की संपत्ति के बड़े भाग पर अवैध कब्जा किया गया है. पालिका की संपत्ति से अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर उनके द्वारा मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें शगुन वेडिंग प्वॉइंट, होटल व्हाइट हाउस द्वारा पालिका की भूमि पर आउट हाउस का निर्माण तथा अन्य कई जगह पर पालिका की भूमि पर किये अवैध क्रय-विक्रय के आधार पर पालिका की करोड़ों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. पालिका की कार्रवाई से भू-माफिया बोर्ड बैठक में अवरोध उत्पन्न करने का षडयंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन सभासदों द्वारा विरोध जताया गया है, उनके दिए गए बिंदुओं पर विचार किए जाने हेतु सप्लीमेंट्री एजेंडे में आगामी बैठक में विचार किया जाएगा.