उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP में बढ़ रही भितरघात की 'आग', अब केदार रावत खिलाफ लेटर वायरल - BJP MLA from Yamunotri Kedar Singh Rawat

यमुनोत्री से भाजपा विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र के वायरल होने के बाद यमुनोत्री की राजानीति का पारा बढ़ गया है.

letter-against-bjp-mla-kedar-rawat-going-viral-on-social-media
BJP में बढ़ रही भीतरघात की 'आग'

By

Published : Feb 21, 2022, 7:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के बाद भाजपा विधायकों ने भितरघात की शिकायतें करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कई विधायकों ने पार्टी संगठन तक अपनी बात पहुंचाई है. अब ताजा मामला यमुनोत्री विधानसभा सीट से सामने आया है. यहां विधायक ने भितरघात होने की बात कही है. दूसरी तरफ अब कुछ पुराने पत्र वायरल हो रहे हैं जो भाजपा विधायक के खिलाफ लिखे गए थे.

भाजपा के यमुनोत्री से विधायक केदार सिंह रावत के खिलाफ इन दिनों कुछ पत्र वायरल हो रहे हैं. वैसे तो यह पत्र प्रदेश में भाजपा के टिकट बंटवारे से ठीक पहले के हैं, लेकिन इस समय इनके वायरल होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड से राहत नहीं, अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

दरअसल, हाल ही में केदार सिंह रावत ने मतदान के बाद पार्टी संगठन से शिकायत करते हुए यह कहा था कि उनके क्षेत्र में भितरघात हुआ है. ऐसे भितरघातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अभी इस पत्र का पार्टी संगठन संज्ञान ले ही रहा है कि अचानक सोशल मीडिया पर कुछ पत्र वायरल होने लगे. माना जा रहा है कि केदार सिंह रावत भितरघातियों की बात कर रहे हैं. इस पत्र में साइन करने वाले लोग भी शामिल हैं.

पढ़ें-Exclusive इंटरव्यू में बोलीं अनुपमा रावत- जीतूंगी हरिद्वार ग्रामीण सीट, हरदा ने बताया क्यों लगा डर ?

यही नहीं पार्टी के एक बड़े नेता के करीबी पर भी भितरघात का आरोप है. हालांकि कैमरे के सामने वह खुलकर कुछ भी नहीं कह रहे हैं. अब जो पत्र वायरल हो रहे हैं उस पत्र में शामिल नामों को लेकर भी भितरघात की संभावना है. अब यह लोग भी पार्टी संगठन की जांच के दायरे में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details