देहरादून: उत्तराखंड में 22 से 30 दिसंबर तक मौसम को लेकर कोई विशेष एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में कम बारिश और बर्फबारी (less rain and snowfall) बागवानी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. 25, 26 और 27 दिसंबर को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. 30 तारीख के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के आसार बन रहे हैं, लेकिन इसका असर जम्मू कश्मीर, हिमाचल में थोड़ा बहुत देखने को मिलेगा.
विक्रम सिंह ने कहा उत्तराखंड में आगामी दिनों में मौसम की कुछ खास एक्टिविटी नहीं रहने वाली है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी सामान्य के आसपास बना हुआ है, ऐसे में ठंड इस समय पीक पर है. मौसम में ठंडक के साथ ही मैदानी जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में वाहन चालक स्पीड को नियंत्रण में रखें, ताकि कोहरे के दौरान किसी भी दुर्घटना बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:सावधान! सीएम कैंप कार्यालय के परिसर में घूम रहा गुलदार, वन विभाग हुआ अलर्ट