उत्तराखंड

uttarakhand

सावधान! ऋषिकेश के इस क्षेत्र में बेखौफ घूम रहा गुलदार का कुनबा, देखें VIDEO

By

Published : Dec 25, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:19 AM IST

ऋषिकेश आवास विकास और भरत बिहार कॉलोनी में एक दो नहीं बल्कि गुलदार का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है

rishikesh
गुलदार की दस्तक से लोग परेशान.

ऋषिकेश:प्रदेश में गुलदार की दस्तक आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है. इन दिनों ऋषिकेश आवास विकास और भरत बिहार कॉलोनी में एक दो नहीं बल्कि गुलदार का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. हर रोज एक ही जगह से गुलदार सड़क को क्रॉस कर दूसरी ओर जा रहा है. गुलदार की है पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं गुलदार की धमक से स्थानीय निवासी खौफजदा हैं.

ऋषिकेश के इस क्षेत्र में बेखौफ घूम रहा गुलदार का कुनबा.

ऋषिकेश के भरत विहार कॉलोनी और आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले लोग गुलदार की दस्तक से घरों में कैद होने को मजबूर हैं. यहां पर एक-दो नहीं बल्कि गुलदार का पूरा परिवार देखा जा रहा है. यहां पर रहने वाले लोगों के साथ साथ राहगीरों को भी गुलदार का खतरा बना हुआ है. आने-जाने वाले लोगों के सामने कई बार गुलदार आ चुका है. बीती रात एक मोटसाइकिल सवार भरत विहार से होते हुए आवास विकास की ओर जा रहा था. तभी एक गुलदार उसकी मोटरसाइकिल के आगे से होकर भागने लगा मोटरसाइकिल सवार न जैसे ही गुलदार को देखा वह वहीं रुक गया.

पढ़ें-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

यह पूरा वाक्या देखने के बाद मोटरसाइकिल सवार की सांस मानों थम सी गई. वहीं गुलदार की ताजा तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. जिसमें तीन गुलदार सड़क को पार कर आवास विकास कालोनी की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं,अब इन तस्वीरों को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.बता दें कि भरत विहार के पास वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरा लगाया है. लेकिन जिस जगह पर पिजरा लगाया गया है उसी जगह के पास से होकर गुलदार गुजर जाता है और पिजरे में नहीं घुसता है. वहीं वन महकमे पर लगातार गुलदार को पकड़ने का दबाव बना हुआ है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details