उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृष्णा नगर कॉलोनी में गुलदार का आतंक, घरों में कैद होने को मजबूर लोग - आईडीपीएल फैक्ट्री ऋषिकेश

बीते कई सालों से बंद पड़ी आईडीपीएल फैक्ट्री में जंगल उग गया है. जिसके चलते फैक्ट्री जंगली जानवारों की पनाहगाह बन गई है. आईडीपीएल फैक्ट्री गेट के पास कई बार गुलदार देखा जा चुका है. दो दिन पहले ही इसी इलाके में गुलदार ने पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 3, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 8:14 PM IST

ऋषिकेश:कृष्णा नगर कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों गुलदार ने लोगों को नींद उड़ा रखी है. गुलदार की वजह से पूरे इलाके में इन दिनों डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग कई बार वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, बावजूद उसके वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें- आयुष विभाग में फंसा फार्मासिस्टों की नियुक्ति का मामला, हो सकती है विजिलेंस जांच

बीते कई सालों से बंद पड़ी आईडीपीएल फैक्ट्री में जंगल उग गया है. जिसके चलते फैक्ट्री जंगली जानवारों की पनाहगाह बन गई है. आईडीपीएल फैक्ट्री गेट के पास कई बार गुलदार देखा जा चुका है. दो दिन पहले ही इसी इलाके में गुलदार ने पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया था. ऐसे में गुलदार के खौफ के चलते लोग अपनों घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

ऋषिकेश में गुलदार का आतंक.

पढ़ें- हिम तेंदुओं पर निगरानी के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क में लगाए 276 कैमरे

कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी गिरीश शर्मा ने बताया कि गुलदार ने उनके कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था. इलाके में कई बार गुलदार देखा जा चुका है. कई बार गुलदार उनके घर के भीतर से होकर गुजरता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्ट्री के भीतर तीन गुलदार है. कई बार तीनों को एक साथ देखे गए है. कृष्णा नगर कॉलोनी के लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है, लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details