उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गुलदार की धमक, एक और गाय को बनाया निवाला

मसूरी में लगातार गुलदार के हमलों की खबर सामने आ रही है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला मसूरी स्प्रिंग रोड का है, जहां एक गुलदार ने गांय को अपना निवाला बना लिया.

गुलदार का आतंक
गुलदार का आतंक

By

Published : Nov 24, 2020, 6:51 PM IST

मसूरी: गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर गुलदार ने गाय को अपना निवाला बनाया है. मंगलवार सुबह मसूरी स्प्रिंग रोड पर गाय का आधा भाग मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गुलदार ने देर रात को गाय का शिकार किया होगा.

गुलदार की धमक से लोगों में काफी दहशत देखी जा रही है. स्प्रिंग रोड से देर रात तक लोग गुजरते हैं, ऐसे में उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार के आतंक से निजात दिलाई जाए. वहीं, गुलदार लगातार पॉश इलाकों में दस्तक दे रहा है, जिससे कभी भी इंसानों को खतरा हो सकता है.

पढ़ें-फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार कर करोड़ों की ठगी, शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि, तीन दिन पहले भी गुलदार ने मसूरी के लक्ष्मणपुरी अंडाखेत में एक गाय को मार डाला था. स्प्रिंग रोड क्षेत्र में गुलजार की धमक के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है.

वन विभाग के डीएफओ कहकशा नसीम का कहना है कि सर्दियों के समय शहरों में लोगों की आवाजाही कम हो जाती है, जिस वजह से जंगली जानवर शहर की ओर आ जाते हैं. इस घटना के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों को रात के समय सावधानी बरतने के साथ बहुत जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकालने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details