ऋषिकेशः गुमानीवाला स्थित एक स्कूल में एक गुलदार घुस गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद स्कूल के सुरक्षाकर्मी ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया. वहीं, रेस्क्यू के दौरान गुलदार ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया. जिससे वनकर्मी घायल हो गया. फिलहाल वनकर्मी का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह ऋषिकेश के गुमानीवाला स्थित एक स्कूल में स्कूल के ही सुरक्षाकर्मी ने गुलदार को घुसते देखा. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम स्कूल परिसर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.