उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की धमक से खौफजदा लोग, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून के बाहरी क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. वहीं, वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में पिंजरे लगा दिए गए हैं.

dehradun
गुलदार की धमक से खौफजदा लोग

By

Published : Nov 8, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 8:20 AM IST

देहरादून: राजधानी में शहर से बाहर के क्षेत्रों में अक्सर गुलदार की धमक देखने को मिलती है. खास तौर पर राजपुर FRI के पीछे का क्षेत्र, झाझरा रेंज के कंडोली, बिधौली और पौधा क्षेत्र गुलजार की धमक को लेकर हमेशा से ही संवेदनशील रहा है. वहीं, राजधानी के इन क्षेत्रों में वन विभाग की तरफ से पिंजरे भी लगाए गए हैं.

देहरादून के कंडोली-बिधौली और पौधा इलाकों में पिछले कुछ समय से गुलदार की धमक की खबर मिलती रही है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैली हो. इससे पहले भी कई बार गुलदार यहां के लोगों के लिए खौफ बन चुका है. फिलहाल इस बार गुलदार ने इस बार क्षेत्र में एक बकरी को अपना निवाला बनाया है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है. हालांकि गुलदार के क्षेत्र में मौजूद होने की खबर के बाद लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:मंगलौर में सिलेंडर ब्लास्ट में 8 घायलों की हालत नाजुक, राहत-बचाव में जुटी SDRF

हालांकि इससे पहले भी गुलदार पालतू पशुओं पर हमले करता रहा है. वन विभाग ने शहर के कुछ क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और कुछ जगहों पर पिंजरे भी लगा दिए गए हैं. बहरहाल वन विभाग गुलदार की खोजबीन में जुटा हुआ है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details