उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मोदी आरती मामले पर विधायक की लगी क्लास - Modi aarti case

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज विधायक गणेश जोशी को अपने आवास पर बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्तुति प्रकरण की जानकारी ली. प्रदेश अध्यक्ष भगत ने विधायक जोशी से प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली और ऐसे मामलों से बचने की सलाह दी.

Dehradun
मोदी आरती मामले पर विधायक की लगी क्लास

By

Published : May 25, 2020, 7:10 PM IST

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज विधायक गणेश जोशी को अपने आवास पर बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्तुति प्रकरण की जानकारी ली. प्रदेश अध्यक्ष भगत ने विधायक जोशी से प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली और ऐसे मामलों से बचने की सलाह दी. भगत ने कहा कि व्यक्ति विशेष की स्तुति भाजपा की कार्य संस्कृति नहीं है. भाजपा विचार, नीतियों व सिद्धांतों पर आधारित पार्टी है.

पढ़े-उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सभी 13 जिलों में बड़ा बदलाव, जानिए

वहीं, उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोदी वैश्विक नेता हैं बड़ी तादाद में लोग उनकी कार्यशैली व विचारों को पसंद करते हैं और उनके अनन्य प्रशंसक हैं, उन्होंने कहा कि प्रशंसकों द्वारा यदि मोदी के सम्मान में कुछ लिखा जाता है तो उन्हें रोका भी नहीं जा सकता है. उन्होंने इस मुद्दे को तूल देने के लिए कांग्रेस की भी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस को अपनी नकारात्मक सोच को छोड़ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details