देहारदून:कोविड-19 के तहत उत्तराखंड सरकार ने विधायकों से अपने वेतन में कटौती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विधानसभा से मिली जानकरी के अनुसार, आज कांग्रेस के विधायकों से भी वेतन कटौती के लिए सहमति मिल गई है.
दरअसल, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विधायकों की सैलरी से 30% मुख्यमंत्री राहत कोष में देने को लेकर हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था. शुरू में इस फैसले पर काफी हंगामा हुआ था. शुरू में खुद बीजेपी विधायकों को यह फैसला गले नहीं उतरा तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष भी इस फैसले की प्रक्रिया को लेकर असमंजस वाली स्थिति में थे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस तो इस फैसले को नीति संगत ही मानने से ही इंकार कर रही थी. भाजपा ने तो कांग्रेस पर यहां तक आरोप लगाए की कांग्रेस कोविड में अपना सहयोग नहीं देना चाहती है.