उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के घनानंद इंटर कॉलेज पहुंची ऋतु खंडूड़ी, हुआ जोरदार स्वागत - Atal Excellent School Ghananand Inter College

विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय घनानंद इंटर कॉलेज पहुंची. यहां उन्होंने अपने परदादा की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Etv Bharat
मसूरी के घनानंद इंटर कॉलेज पहुंची ऋतु खंडूड़ी

By

Published : Jul 26, 2023, 9:45 PM IST

मसूरी: विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी अपने परदादा घनानंद खंडूड़ी की पुण्यतिथि के मौके पर मसूरी के अटल उत्कृष्ट विद्यालय घनानंद इंटर कॉलेज पहुंची. देहरादून मुख्य शिक्षा अधिकारी दीपक रावत और स्कूल प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर छात्र छात्राओं ने लोक सांस्कृति आधरित कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसने सभी के मन को मोह लिया.

विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया उनके परदादा घनांनद खंडूडी ने मसूरी में 30 एकड़ भूमि घनानंद इंटर कॉलेज को दान में दी थी. आज स्कूल लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा स्कूल 1930 में स्थापित किया गया था. इसके बाद लगातार मसूरी और आसपास के क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देकर भविष्य निर्माण का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा उनके परदादा की इच्छा थी कि हर व्यक्ति हर वर्ग के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके. जिसको लेकर उन्होंने इस शिक्षा के मंदिर को दान दिया था.

पढ़ें-हरिद्वार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी कांग्रेस, नुकसान का लेगी जायजा, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन

विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा स्कूल में कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. उन को इसके लिए निर्देशित किया गया है. उनको कहा घनानंद इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बन चुका है. अब छात्र-छात्राओं बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा आज कारगिल विजय दिवस है. जिसमें सैकड़ों जवानों ने अपनी जान देकर देश का तिरंगा लहराया था.

पढ़ें-करन माहरा वीडियो वायरल: महामंत्री ने ही कराई अध्यक्ष की फजीहत! कारण बताओ नोटिस जारी, 2 अगस्त को पेशी

विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने हरक सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल की बातचीत के वायरल हो रहे वीडियो पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा यह सही नहीं है. यह अच्छा चलन नहीं है. ऐसे में कई लोगों के अपने व्यक्तिगत संबंध होते हैं, परंतु कुछ लोग उसको भी राजनीतिक मोड दे देते हैं, जो गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details