देहरादून: लॉकडाउन के बीच नया शैक्षिक सत्र तो शुरू हो गया है, लेकिन अभीतक उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सम्पन्न नहीं हुई है. न ही अभीतक आगे बची हुई परीक्षाओं की तरीखों की घोषणा हुई थी. ऐसे में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. हालांकि सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि 15 जून से पहले उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं करा दी जाएंगी.
बोर्ड छात्रों की चिंता को लेकर जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश दिया जा चुका है. वे जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करके बची हुई परीक्षाओं का कार्यक्रम तय करेंगे, ताकि जल्द से जल्द बोर्ड की परीक्षाएं सपन्न हो सकें.