देहरादून:प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते आपदा की आशंका बनी हुई है. ऐसे में मुख्य सचिव की ओर से मॉनसून अवधि (30 सिंतबर 2022 तक) अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को छुट्टी न दिये जाने के आदेश जारी किये गए हैं. इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह केवल जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद ही अवकाश पर जाएंगे.
मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि देखने में आ रहा है कि जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये अवकाश पर चले जाते हैं. जबकि जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा मॉनसून अवधि (30 सिंतबर 2022 तक) अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.