ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में जिनेवा से आये जेम्स, जीवा, डब्ल्यू एसएस सीसी और एफएनएएसए के संयुक्त तत्वाधान में इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सामाजिक जुड़ावों को बढ़ावा देना है. साथ ही भारत सरकार के प्रयासों और स्वच्छ भारत मिशन को सहयोग और समर्थन प्रदान करना है एवं 'लीव नो वन बीहाइंड’ तथा भारत सरकार के ओडीएफ प्लस के मौजूदा लॉच को पूर्ण सहयोग करना है.
इसके अलावा सम्मेलन का और एक मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की संयुक्त राष्ट्र टीम को वर्ष 2020 की स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा हेतु भारत सरकार को समर्थन और सहयोग प्रदान करना है. इस शिखर सम्मेलन में केन्द्र और राज्य सरकार, नागरिक समाज, निजी क्षेत्रों, मीडिया, खेल आदि के अलावा सभी सम्बंधित संस्थानों और संगठनों के 10 से 15 सदस्यों ने सहभाग किया. जिनमें 15 समूहों में वर्गीकृत किया गया.