उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में 'लीव नो वन बिहाइंड' सम्मेलन का उद्घाटन, ये हैं मुख्य उद्देश्य - Leave No One Behind Conference News

परमार्थ निकेतन में लीव नो वन बिहाइंड सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सामाजिक जुड़ावों को बढ़ावा देने हेतु योगदान प्रदान करना है.

ऋषिकेश परमार्थ निकेतन न्यूज Rishikesh Leave no one behind
परमार्थ निकेतन में लीव नो वन बिहाइंड सम्मेलन का उद्घाटन

By

Published : Dec 17, 2019, 10:58 PM IST

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में जिनेवा से आये जेम्स, जीवा, डब्ल्यू एसएस सीसी और एफएनएएसए के संयुक्त तत्वाधान में इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सामाजिक जुड़ावों को बढ़ावा देना है. साथ ही भारत सरकार के प्रयासों और स्वच्छ भारत मिशन को सहयोग और समर्थन प्रदान करना है एवं 'लीव नो वन बीहाइंड’ तथा भारत सरकार के ओडीएफ प्लस के मौजूदा लॉच को पूर्ण सहयोग करना है.

इसके अलावा सम्मेलन का और एक मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की संयुक्त राष्ट्र टीम को वर्ष 2020 की स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा हेतु भारत सरकार को समर्थन और सहयोग प्रदान करना है. इस शिखर सम्मेलन में केन्द्र और राज्य सरकार, नागरिक समाज, निजी क्षेत्रों, मीडिया, खेल आदि के अलावा सभी सम्बंधित संस्थानों और संगठनों के 10 से 15 सदस्यों ने सहभाग किया. जिनमें 15 समूहों में वर्गीकृत किया गया.

ये भी पढ़े:पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सुनाई सजा-ए-मौत

वहीं 15 समूहों के सदस्यों को सतत विकास लक्ष्य, एसडीजी 6 तथा संयुक्त राष्ट्र टीम के दिशा-निर्देशों और विभिन्न समूहों के लिये तैयार संचरित प्रश्नावली का उपयोग करके वॉटर, सैनिटेशन और हाइजीन के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के समाधान हेतु बताया जा रहा है. कार्यक्रम में वॉटर, सैनिटेशन और हाइजीन, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्स्थ्य, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (जैविक, प्लास्टिक, ग्रे वॉटर और मल, कीचड़ प्रबंधन) पर प्रशिक्षित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details