देहरादून: राजधानी में लॉकडाउन के चलते मार्च महीने से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हो गए थे. ऐसे में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत की खबर है. आरटीओ कार्यालय ने अब प्रतिदिन 10 आवेदकों को लर्निंग डाईविंग लाइसेंस जारी करने का निर्णय लिया है. आवेदकों को कार्यालय में फोन करके समय लेना होगा. जिसके बाद उन्हें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा.
आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनने शुरू, रोजाना 10 ड्राइविंग लाइसेंस होंगे जारी - work started to become learning license
कोरोना काल के बीच देहरादून आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनने का काम शुरू हो गया है. यहां रोजाना 10 ड्राइविंग लाइसेंस जारी होंगे.
![आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनने शुरू, रोजाना 10 ड्राइविंग लाइसेंस होंगे जारी learning-driving-license-will-issue-from-monday-in-dehradun-rto](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8431427-thumbnail-3x2-dd.jpg)
वहीं, आवदेकों को आरटीओ कार्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण व ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. साथ ही कार्यालय में आने वाले आवेदकों को मास्क पहनना और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. गौरतलब है कि 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण आरटीओ कार्यालय में सभी काम बंद हो गए थे और अनलॉक डाउन में आरटीओ कार्यालय में धीरे-धीरे काम शुरू हुआ था लेकिन, लर्निंग डाईविंग लाइसेंस बनने शुरू नहीं हुए थे. इस दौरान करीब 45 हज़ार आवेदन आरटीओ कार्यालय में लाइन में है.
ऐसे में गुरुवार को आरटीओ कार्यालय ने प्रतिदिन 3 लोगों का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का निर्णय लिया था. लेकिन अब ये संख्या 3 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है. वहीं, सोमवार से आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनने शुरू हो जाएंगे. एआरटीओ द्वाराका प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से आरटीओ कार्यालय में 10 आवेदनों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे. सभी आवेदकों को पहले समय लेना होगा तभी उनको आरटीओ कार्यालय में बुलाया जाएगा.