देहरादून:नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मंगलवार को यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की. इस मौके पर प्रीतम सिंह ने यशपाल आर्य को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने चाय पीते हुए कुछ देर आपास में बातचीत की. वहीं, इस मुलाकात को कांग्रेस विधायकों के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस हाईकमान के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष सहित उप नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद से ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नाराज चल रहे हैं.
बता दें कि 2022 के चुनावी परिणामों के बाद कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के साथ उपनेता प्रतिपक्ष का भी चयन कर लिया है. वहीं, इन नामों की घोषणा होने के बाद से ही उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मच गया है. निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह इन नए नामों की घोषणा के बाद से ही नाराज चल रहे थे. साथ ही उन्होंने गुटबाजी का आरोप साबित होने पर विधायक पद से इस्तीफा तक दिए जाने का ऐलान कर दिया था.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से की मुलाकात. ऐसे में आज प्रीतम सिंह को मनाने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे. इस बीच करीब 1 घंटे यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह की बंद कमरे में बातचीत हुई. वहीं, मीडिया मुखातिब होते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि प्रीतम सिंह को पार्टी का बड़ा नेता हैं. इनका कांग्रेस पार्टी में बहुत बड़ा योगदान है. साथ ही राजनीतिक तौर पर मजबूत पहचान है. ऐसे में उनको मनाने का कोई सवाल नहीं उठता है. मैं उसने मिलने आया हूं क्योंकि यह मेरा फर्ज बनता है.
उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य निश्चित रूप से हम प्रीतम सिंह के बगैर आगे नहीं बढ़ सकते हैं, और हमें उम्मीद है कि उनका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा. उनकी राय कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण होगी और हम सबको मिलकर के काम करना है. इस समय कांग्रेस के आगे बहुत बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन अगर हम सब एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे तो आने वाले समय में कोई ताकत कांग्रेस को पराजित नहीं कर सकती है. कांग्रेस के विधायक टूटने के कयासों पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
पढ़ें-Exclusive: पार्टियां बदलीं पर बढ़ता रहा यशपाल आर्य का कद, सत्ता से दूर रहकर भी हमेशा रहे पावरफुल
वहीं, प्रीतम सिंह ने यशपाल आर्य से हुई मुलाकात पर कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और हम सब कांग्रेस के साथी रहे हैं. ऐसे में हम आगे कैसे चलेंगे इस पर यशपाल आर्य के साथ विचार विमर्श हुआ. कांग्रेस में चल रही अन्तर्कलह के बीच करीब 10 विधायक बगावती सुर बुलंद करते हुए बैठक करने जा रहे हैं. इस पर प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है क्योंकि कांग्रेस का हर साथी पार्टी के प्रति समर्पित है. हालांकि, उन्होंने 10 विधायकों की बैठक को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है.
बता दें कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद कांग्रेस में विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं. वहीं, आज खबरों से बाजार गर्म है कि कांग्रेस के 10 विधायक बुधवार को देहरादून में एक अहम बैठक कर सकते हैं. जिसके बाद दल बदल की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. इस सबके बीच आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के यमुना कॉलोनी स्थित आवास में उनसे मुलाकात करने पहुंचे. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कांग्रेस नेता नाराज खेमे के विधायकों को मनाने की कवायद में जुट गए हैं.