देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे हैं और चमोली के सवाड़ से उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शहीद सम्मान यात्रा को भाजपा का चुनावी कार्यक्रम बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार शहीद सम्मान यात्रा निकालने की बात कर रही है, यह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी का चुनावी कार्यक्रम है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि सेना के लोगों ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने का कार्य किया है और उनकी शहादत पर भी यदि हम राजनीति करें तो इससे कदापि सहमत नहीं हूं. प्रीतम सिंह ने कहा कि मेरा सरकार से कहना है कि शहीद सैनिकों पर राजनीति ना की जाए. उन्होंने जेपी नड्डा के दौरे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस बात को स्वीकार कर चुका है कि उत्तराखंड के भीतर 2022 में कांग्रेस की वापसी होने जा रही है. ऐसे में अब भले ही यहां पीएम मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा आ जाएं, अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.