उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतगणना के नतीजों को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम का बयान, कांग्रेस की 'नेक टू नेक' फाइट - Uttarakhand Election Results 2022

उत्तराखंड में मतगणना जारी है. उत्तराखंड में अभी तक आए रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मतगणना को लेकर पल-पल की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अपने आवास पर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Mar 10, 2022, 1:54 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं. उत्तराखंड में अभी तक आए रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मतगणना को लेकर पल-पल की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अपने आवास पर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने मतगणना के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी प्रारंभिक मतगणना चल रही है और कई विधानसभाओं में नेक टू नेक फाइट है.

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कहीं पीछे चल रही है तो बहुत ज्यादा वोटों से पीछे नहीं चल रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभाओं में अंतर है, लेकिन यह अंतर बहुत कम है. यह अंतर कभी भी पलट सकता है. ऐसे में अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा कि अभी मतगणना चल रही है, ऐसे में सभी लोग इंतजार कर रहे हैं कि मतगणना पूरी हो और जो परिणाम आएगा वह सब को स्वीकार्य होगा. प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर अंतिम काउंटिंग के बाद भी कांग्रेस हारती है, तो हम सब इसके बाद बैठेंगे और इस पर चिंतन मनन किया जाएगा कि आखिर कमी कहां रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है. इसके बाद भी अगर हार होती है तो जनादेश का हम स्वागत करते हैं

पढ़ें:उत्तराखंड में रुझानों ने खुश BJP, बांटी मिठाइयां, सरकार बनाने का दावा

बता दें कि, चकराता विधानसभा सीट से प्रीतम सिंह 35 सौ से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने भाजपा से प्रत्याशी रामशरण नौटियाल हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं उनके सैकड़ों समर्थक चकराता विधानसभा सीट से आकर उनके आवास पर डटे हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. वही इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि यह प्रारंभिक रुझान रहे हैं और हर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी भाजपा को फाइट दे रही है.

प्रीतम सिंह ने अपने यमुना कॉलोनी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरीश रावत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके आवास पर उनकी विधानसभा चकराता के सैकड़ों समर्थक मौजूद हैं. जोकि उनके आवास पर लगी led में चुनाव परिणाम देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details