ऋषिकेश:चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने कुनबे को बढ़ाने में लगे हुए हैं, ताकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वे जीत का परचम लहरा सकें. कांग्रेस ने हाल ही में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ऋषिकेश में कांग्रेस के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया सदस्यता अभियान से युवा वर्ग जुड़ने के लिए बेताब है. हालांकि अभी सदस्यता अभियान का टारगेट फिक्स नहीं किया गया है.
प्रीतम बोले- AAP के पास चुनाव के लिए 10 चेहरे भी नहीं हैं पढ़ें-हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री
इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर भी निशाना साधा. प्रीतम सिंह ने कहा कि आप सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का दावा कर रही है, लेकिन आप के पास तो 10 चेहरे भी नहीं है, जो विधानसभा चुनाव लड़ने योग्य हों. उन्होंने दावे पर दावे करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया.
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने खुद बताया कि उत्तराखंड में केवल 15 हजार नौकरियों के पद रिक्त हैं. ऐसे में भाजपा 22 हजार और आम आदमी पार्टी एक लाख नौकरियां देने का राग अलाप रही है. यह कैसे संभव होगा? इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है?
पढ़ें-'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख'
पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरोप लगाने आसान होते हैं, लेकिन उन्हें सिद्ध करना बड़ा मुश्किल होता है. जो पार्टियां कांग्रेस के ऊपर राज्य के साथ छलावा और सरकारी कोष को खाली करने का आरोप लगा रही हैं, यदि वह इस बात को सिद्ध कर दें तब कांग्रेस अपनी जवाबदेही पेश करेगी.