विकासनगर:नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विकासनगर में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. सितंबर माह शुरू होते ही गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केवल जुमलेबाज है.
विकासनगर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने ना किसानों की कर्ज माफी की, ना ही गन्ना किसानों के मूल्य में बढ़ोत्तरी की है. युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सितंबर का महीना शुरू होते ही गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी. बीजेपी केवल जुमलेबाजों की सरकार है.