उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के वादों की प्रीतम ने निकाली हवा! फ्री बिजली और गैस सब्सिडी पर कांग्रेस 'कन्फ्यूज' - उत्तराखंड न्यूज

पांच साल से सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठे हरीश रावत जनता से रोज नए वादे कर रहे हैं. लेकिन इन वादों में उतना दम नहीं दिख रहा है. ये बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम के बयानों से जाहिर हो रहा है.

Harish Rawat
हरीश रावत

By

Published : Aug 23, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 11:04 PM IST

देहरादून: कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से वादों की झड़ी लगा रखी है. हरीश रावत ने फ्री बिजली देने के साथ ही गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की बात कह रहे हैं. लेकिन हरीश रावत के इन वादों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. ये बात हम नहीं कर रहे, बल्कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बयानों से जाहिर हो रहा है.

पांच साल बाद सत्ता में वापसी के आस लगाए बैठी कांग्रेस अब जनता से नए-नए वादे कर रही है. इन वालों में सबसे आगे हरीश रावत है. कभी वो प्रदेश की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करते हैं तो कभी गैस सिडेंलर में 200 रुपए की सब्सिडी की बात कह रहे हैं. लेकिन उनके इन वादों को कोई आधार नहीं है. क्योंकि अभी कांग्रेस के एजेंडे में नही हैं.

हरदा के वादों की प्रीतम ने निकाली हवा!

पढ़ें-मुद्दों से नहीं भटका पाएगी BJP!, पवन खेड़ा ने कांग्रेसियों को दी सोशल 'WAR' की ट्रेनिंग

उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत भले ही जनता को सुविधा देने का दावा या वादा करें, लेकिन यह वादे कांग्रेस की सरकार आने के बाद पूरे हो पाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. दरअसल हरीश रावत लोगों को फ्री बिजली और गैस सब्सिडी देने की बात कह रहे हैं, जबकि उनकी तरफ से की जा रही है घोषणाएं कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है.

यह सब बातें नेता प्रतिपक्ष पीतम सिंह के उस बयान से जाहिर हो जाती है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि हरीश रावत कुछ भी कह रहे हो, लेकिन कांग्रेस की आधिकारिक घोषणाएं मेनिफेस्टो को ही माना जाएगा.

पढ़ें-जोशीमठ में गरजे गोदियाल, कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड का खात्मा

हरीश रावत की घोषणाओं पर जब प्रीतम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं पर काम किया जाएगा या फिर यह कांग्रेस की घोषणाएं होंगी, इसका फैसला घोषणा पत्र को लेकर बनाई गई कमेटी के निर्णय पर निर्भर करेगी.

कांग्रेस की आपसी लड़ाई के बीजेपी खूब मजे ले रही है. एक तरफ हरीश रावत इन घोषणाओं के जरिए प्रदेश में वोट पाने की कोशिश में है. वहीं, दूसरी तरफ प्रीतम सिंह ने अपना बयान जारी कर उनकी इन घोषणाओं की हवा निकाल दी है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कहते हैं कि कांग्रेस के अंदर जिस तरह की फूट है, उससे जाहिर है कि कांग्रेस अभी अपने अंदरूनी झगड़ों से ही उबर नहीं पाई है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details