देहरादून: कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से वादों की झड़ी लगा रखी है. हरीश रावत ने फ्री बिजली देने के साथ ही गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की बात कह रहे हैं. लेकिन हरीश रावत के इन वादों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. ये बात हम नहीं कर रहे, बल्कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बयानों से जाहिर हो रहा है.
पांच साल बाद सत्ता में वापसी के आस लगाए बैठी कांग्रेस अब जनता से नए-नए वादे कर रही है. इन वालों में सबसे आगे हरीश रावत है. कभी वो प्रदेश की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करते हैं तो कभी गैस सिडेंलर में 200 रुपए की सब्सिडी की बात कह रहे हैं. लेकिन उनके इन वादों को कोई आधार नहीं है. क्योंकि अभी कांग्रेस के एजेंडे में नही हैं.
पढ़ें-मुद्दों से नहीं भटका पाएगी BJP!, पवन खेड़ा ने कांग्रेसियों को दी सोशल 'WAR' की ट्रेनिंग
उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत भले ही जनता को सुविधा देने का दावा या वादा करें, लेकिन यह वादे कांग्रेस की सरकार आने के बाद पूरे हो पाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. दरअसल हरीश रावत लोगों को फ्री बिजली और गैस सब्सिडी देने की बात कह रहे हैं, जबकि उनकी तरफ से की जा रही है घोषणाएं कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है.