देहरादून: लोकप्रिय टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू में बालिका वधू बौंदिता का मुख्य किरदार निभाने वाली दून की बेटी 09 वर्षीय ऑरा भटनागर बडोनी इन दिनों अपने माता-पिता के साथ अपने घर देहरादून पहुंची हैं. ऐसे में उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से ऑरा को महिला सशक्तिकरण के विषयों को मजबूती व खूबसूरती से टीवी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया.
वहीं, इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते ऑरा ने छोटी उम्र में अपने दून से मुम्बई टेलीविजन इंडस्ट्री तक के सफर के कुछ अनुभव भी साझा किए. बतौर ऑरा देहरादून से मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री तक का उनका सफर इतना भी आसान नहीं रहा है. हालांकि, इस कठिन सफर में उनके माता-पिता ने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया लेकिन मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री तक पहुंचने के लिए उन्हें लगभग 82 ऑनलाइन ऑडिशन देने पड़े. जिसके बाद उन्हें बैरिस्टर बाबू सीरियल में बौंदिता का मुख्य किरदार मिला.