चमोली:उत्तराखंड के पांचवे धाम हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए गुरुवार को पूरे विधि-विधान से साथ बंद किए गए. हेमकुंड साहिब के कपाट दोपहर दो बजे तो लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर डेढ़ बजे बंद किए गए. इस दौरान भारी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे.
गुरुद्वारे के कपाट बंद होने से पहले गुरुवार सुबह के हुकुमनामा का पाठ किया गया. इसके बाद सबद-कीर्तन और अरदास की गई. अरदास के बाद विधि-विधान के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यायों की अगुवाई में सतखंड में विराजमान किया गया. वहीं, कपाट बंद होने से पहले बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच गए थे.
विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट - उत्तराखंड न्यूज
हेमकुंड साहिब में इस बार दो लाख 80 हजार श्रद्धालुओं माथा टेका है. 2013 की आपदा के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यहां इतने श्रद्धालु पहुंचे थे.
हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर
पढ़ें- 29 अक्टूबर को बाबा केदार व 17 नवंबर को बदरी विशाल के कपाट होंगे बंद
बता दें कि हेमकुंड साहिब में इस बार दो लाख 80 हजार श्रद्धालुओं माथा टेका है. 2013 की आपदा के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यहां इतने श्रद्धालु पहुंचे थे.
Last Updated : Oct 10, 2019, 1:47 PM IST