देहरादून:सल्ट विधानसभा में चुनाव लड़ने को लेकर दिवंगत नेता सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना ने खुले रूप से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. बता दें कि दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना सल्ट विधानसभा से तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हाल ही में इलाज के दौरान दिल्ली में उनके निधन से सल्ट विधानसभा सीट खाली हुई है. जिस पर अब उनके बड़े भाई महेश जीना ने दावेदारी पेश कर दी है.
खबर है कि महेश जीना ने इसके लिए देहरादून मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से भी मुलाकात की है. मुलाकात के बाद ये साफ हो गया है कि भाजपा अब आगामी उपचुनाव के लिए दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई पर ही दांव खेलने जा रही है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर वॉकओवर देने के मूड में नहीं है. ऐसे में जल्द ही कांग्रेस भी इस सीट के लिए अपने प्रत्याशी का चयन कर सकती है.
भाजपा की तरफ से सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना सल्ट उपचुनाव के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा महेश जीना पर ही दांव खेलने जा रही है. हांलाकि महेश जीना जिस तरह से चुनाव लड़ने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं. उससे साफ है कि वो सल्ट विधानसभा से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.