देहरादून/नई दिल्ली: देश के प्रथम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने नई दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. जिस पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली.
बता दें कि, बुधवार को दिल्ली में कर्नल (रि.) विजय रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. चुनावी माहौल के दौरान हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विजय रावत जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस कयास पर अब मुहर लग गई है.
कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल. ये भी पढ़ेंःअधूरे रह गए CDS बिपिन रावत के ये सपने, रिटायरमेंट के बाद था ये प्लान
इस दौरान कर्नल विजय रावत ने कहा कि, वो इस बात के आभारी हैं कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का मौका मिला है. उनके पिता रिटायर होने के बाद बीजेपी में थे और अब उनको ये मौका मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को बुद्धिमान और भविष्यवादी बताया.
कर्नल विजय रावत का मानना है कि उनकी विचारधारा पूरी तरह से बीजेपी से मिलती है. उन्हें राज्य के लिए सीएम धामी का विजन पसंद है. ये वैसा ही विजन है जो उनके भाई दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के दिमाग में था. बीजेपी की भी यही सोच है. विजय रावत इससे पहले भी कह चुके हैं कि यदि वो पार्टी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी लड़ेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्टीट कर लिखा है,'आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं. राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर आप ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है. आपके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.'
गौर हो कि बीते साल 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस से वायुसेना के MI-17V5 हेलीकॉप्टर से उटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. उसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःयादों में CDS रावत: उत्तराखंड में पलायन को लेकर ETV भारत से जताई थी चिंता, रोकने का बताया था ये उपाय