देहरादून: प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए 28 विकासखंडों में 16 अक्टूबर को मतदान होने हैं. 16 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम 5 बजे से चुनावी शोर थम जाएगा. अंतिम चरण में 28 विकासखंडों में 13,60,999 मतदाता 11,167 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको लेकर पूरे प्रदेश में 3,188 मतदान स्थल बनाए गए हैं.
पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को 28 विकासखंडों की 2,416 ग्राम पंचायतों में मतदान किए जाएंगे. इन विकासखंडों में 21,391 पदों पर चुनाव होने हैं. इन पदों पर कुल 11,167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 28 विकासखंडों में कुल 13,60,999 मतदाता हैं, जिसमे से 6,63,102 महिला और 6,97,897 पुरुष मतदाता शामिल हैं. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.