देहरादून: नगर निगम देहरादून ने हाउस टैक्स जमा करने में जो 20 प्रतिशत छूट दी थी, 15 फरवरी को उसका आखिरी दिन है. हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट का लाभ लेने के लिए करदाताओं को अब एक दिन यानी सोमवार का समय बचा है. इसके बाद टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं यह अभी तय नही किया है. इसका निर्णय सोमवार को मेयर सुनील उनियाल गामा और निगम प्रशासन लेगा.
पढ़ें-हरिद्वार से देहरादून के बीच दौड़ेंगी हाई स्पीड ट्रेनें, रेलवे ने किया सफल ट्रायल
देहरादून नगर निगम प्रशासन इस वित्तिय वर्ष में 40 करोड़ रुपए हाउस टैक्स का लक्ष्य रखा था. ज्यादा से ज्यादा लोग हाउस टैक्स जमा करें. इसके लिए देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने में 20 प्रतिशत की छूट भी दी थी. अभी इस वित्तिय वर्ष पूरा होने में एक डेढ महीने का वक्त है, लेकिन देहरादून नगर निगम अभी तक सिर्फ 22 करोड़ रुपए की हाउस टैक्स के तौर पर वसूल कर पाया है.
नगर आयुक्त विनय विनय शंकर पांडे ने बताया कि हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट के साथ 15 फरवरी आखिरी तारीख तय की गई थी. जिसके चलते सोमवार को करदाता 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कर सकते है. सोमवार को ही मेयर और निगम प्रशासन तय करेगा कि यह छूट 15 फरवरी के बाद बढ़ानी है या नहीं.