देहरादून: नगर निगम देहरादून ने एक बार फिर 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कराने की समय सीमा को बढ़ाया है. पहले 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी. अब देहरादून नगर निगम ने समय सीमा को एक हफ्ता और बढ़ा दिया है.
दरअसल, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में देहरादून नगर निगम ने 50 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स जमा करने का का लक्ष्य रखा था. लेकिन अभीतक देहरादून नगर निगम सिर्फ 25 करोड़ रुपए ही हाउस टैक्स में रूप में वसूल कर पाया है. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए देहरादून नगर निगम के पास 30 दिन का ही समय है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा हाउस टैक्स वसूल किया जा सके इसके लिए नगर निगम ने 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की समय सीमा को बढ़ाया है.