देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी सितंबर महीने में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव होने की संभावना है. जिसे लेकर पंचायती राज महकमा अंतिम तैयारी में जुट गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. हालांकि जिन वोटरों के नाम लिस्ट में नहीं हैं या फिर वोटर लिस्ट से नाम हटाना चाहते हैं, वो 12 तारीख से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आगामी 12 जुलाई को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.
बता दें कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 12 जिलों में ही कराए जाएंगे. हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. ऐसे में इस बार हरिद्वार जिले में चुनाव नहीं होंगे. इस बार प्रदेश के 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं.