मसूरी:इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा ग्रामीण परिवारों के लिए (पीएमजी दिशा) अभियान के अंतर्गत डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित युवक- युवतियों ने भाग लिया. बता दें कि इस दौरान 11 दिनों तक सभी को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद परीक्षा होती है और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
सीएससी सेंटर से आई रितिका जैन ने बताया कि भारत सरकार ने ग्रामीण व आसपास के बच्चों को डिजिटलाइजेशन से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना दिशा के तहत कोर्स आयोजित किए जाते हैं. जिसके तहत मसूरी में इसकी परीक्षा दो दिनों तक चलेगी. इसमें प्रतिभाग करने वालों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ना है. ताकि हर घर का डिजिटलाइजेशन हो सकें. इसमें लिए पहले पंजीकरण किया जाता है व उसके बाद 11 दिनों तक कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ ही अन्य डिजिटल उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाती है. उसके बाद परीक्षा होती है और उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है.