उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक दिलीप रावत ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाया उपेक्षा का आरोप, सीएम को लिखी पाती - Lansdowne MLA Dilip Rawat

विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) से ठीक पहले उत्तराखंड भाजपा में गुटबाजी देखने को मिल रही है.हरक सिंह रावत के धुर विरोधी रहे लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखा है.

Lansdowne MLA Dilip Rawat
भाजपा विधायक दिलीप रावत

By

Published : Jan 2, 2022, 8:20 AM IST

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी के भीतर गुटबाजी तेज हो गई है. इस कड़ी में हरक सिंह रावत के धुर विरोधी रहे लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखा है.यही नहीं मांगे पूरी ना होने पर विधानसभा के आगे धरना देने तक की चेतावनी दी गई है.

गौर हो कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में गुटबाजी सामने आ रही है. हाल ही में वन विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाले भाजपा विधायक दिलीप रावत (Lansdowne MLA Dilip Rawat) ने एक और पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपनी सरकार के ही मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) पर अपनी विधानसभा लैंसडाउन की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें-निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर बोले- नेता किसी का शिष्य नहीं, CM धामी ने जोड़े हाथ, लगे ठहाके

विधायक दिलीप रावत ने लिखा है कि उनके क्षेत्र के उपेक्षा की जा रही है उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का कार्यालय लैंसडाउन से संचालित करने और विद्युत वितरण खंड नैनीडांडा में अधिशासी अभियंता की तैनाती की मांग उठाई है. उन्होंने साफ किया कि यदि यह मांग 3 दिन में पूरी नहीं होती है तो वे विधानसभा के सामने आमरण अनशन करेंगे. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हरक सिंह रावत को निशाना बनाया था और इनकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details