मसूरीः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मसूरी में भी देर रात झमाझम बारिश हुई. जिसकी वजह से मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो गया. जिससे करीब 2 घंटे के लिए मार्ग बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, देर रात को ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और मलबा हटाया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया. सुबह एक बार फिर लैंडस्लाइड हो गया. जिससे यातायात बाधित हो गया.
बता दें कि मसूरी के गलोगी पावर हाउस के पास एक भूस्खलन जोन है, जहां पहाड़ी दरकने और मलबा आने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. विशेषकर रात को सबसे ज्यादा खतरा रहता है. स्थानीय लोग कई बार मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट करने की घोषणा भी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पहाड़ी का निरीक्षण भी किया था.