उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलोगी पावर हाउस के पास लैंडस्लाइड, रात में खुला रास्ता सुबह फिर बंद - गलोगी लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट

बीती देर रात देहरादून मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो गया. जिससे यातायात करीब 2 घंटे बाधित रहा. लोनिवि की टीम ने रात को ही मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया. सुबह फिर से लैंडस्लाइड हो गया. गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन लगातार नासूर बनता जा रहा है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी इसका ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है.

Mussoorie landslide road block
मसूरी देहरादून मार्ग बंद

By

Published : Jun 29, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:31 AM IST

मसूरीः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मसूरी में भी देर रात झमाझम बारिश हुई. जिसकी वजह से मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो गया. जिससे करीब 2 घंटे के लिए मार्ग बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, देर रात को ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और मलबा हटाया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया. सुबह एक बार फिर लैंडस्लाइड हो गया. जिससे यातायात बाधित हो गया.

बता दें कि मसूरी के गलोगी पावर हाउस के पास एक भूस्खलन जोन है, जहां पहाड़ी दरकने और मलबा आने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. विशेषकर रात को सबसे ज्यादा खतरा रहता है. स्थानीय लोग कई बार मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट करने की घोषणा भी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पहाड़ी का निरीक्षण भी किया था.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आफत की बारिश, प्रदेशभर में 38 सड़कें बंद, आपदा से निपटने के लिए 2 चॉपर तैनात

उन्होंने मार्ग का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट करवाने के निर्देश दिए थे. जिससे बार-बार रोड बंद होने से निजात मिल सके. बताया जा रहा है कि 4 करोड़ रुपए भी सरकार की ओर से स्वीकृत किए गए थे, लेकिन अभी तक भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. अब मॉनसून की आहट हो चुकी है, लेकिन यह जोन नासूर बना हुआ है. जिससे आगे भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार शुरू हो चुकी है. अब लगातार बारिश होनी है. जिससे लोगों को एक बार फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. लोगों की मानें तो पहाड़ी लगातार टूट रही है. जिससे कभी भी बड़ी हानि हो सकती है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि पहाड़ी के दोनों ओर जेसीबी तैनात की जाए. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी इंतजाम किए जाएं. जिससे किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान न हो.

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details