उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास फिर भूस्खलन, घंटों बाधित रहा मार्ग

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. गुरुवार को भी भूस्खलन की वजह से मसूरी-देहरादून रोड करीब एक घंटे तक बंद रहा था.

भूस्खलन,
भूस्खलन,

By

Published : Sep 23, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 7:13 PM IST

मसूरी: बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. गुरुवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया. लैंडस्लाइड की वजह से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया था. ऐसे में राहगिरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. इसकी वजह से यहां सफर करना काफी मुश्किलों भरा हो गया है. बरसात के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं. गुरुवार को भी गलोगी के पास भूस्खलन हो गया था. मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग भी मौके पर पहुंची.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास फिर भूस्खलन

पढ़ें-24 सितंबर को टिहरी झील का जलस्तर 830 मीटर तक भरा जाएगा! बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से मार्ग को खोला. हालांकि अभी पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं, जिसने कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं लोक निर्माण विभाग ने बारिश में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए गलोगी के पास दो जेसीबी मशीनें तैनात कर दी है. ताकि भूस्खलन के बाद जल्द से जल्द मार्ग को खोला जा सकें.

एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि पहाड़ का ट्रीटमेंट बारिश के बाद शुरू किया जाएगा. इसको लेकर शासन से बजट भी स्वीकृत हो गया है. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ टूट कर गिर रहा है, जिसे देखते हुए क्षतिग्रस्त पहाड़ी के दोनों ओर पुलिस और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ऐसे में यदि किसी प्रकार का कोई खतरा दिखता है तो लोगों की सुरक्षा को लेकर मार्ग को बंद किया जा सके.

Last Updated : Sep 23, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details