मसूरी:बारिश के कारण देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी बैंड के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. मलबा आने की वजह से कई बार मार्ग भी अवरुद्ध हो चुका है. ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है.
वहीं, प्रशासन ने मार्ग सुचारू रखने के लिए गलोगी बैंड के पास जेसीबी मशीन लगा दी है. जिससे भूस्खलन होने पर मार्ग को तत्काल खोला जा सके. गौर हो कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है.