ऋषिकेश: शिवपुरी के पास ऑल वेदर रोड निर्माणकार्य के दौरान अचानक भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 करीब 3 घंटे तक बंद रहा. इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि, पुलिस और एनएच की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाकर यातायात को सुचारू करा दिया.
भूस्खलन के चलते तीन घंटे तक बाधित रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे - उत्तराखंड
ऑल वेदर रोड निर्माणकार्य के दौरान अचानक भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 करीब 3 घंटे तक रहा बाधित. पुलिस और एनएच की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया यातायात.
शनिवार को शिवपुरी के पास ऑल वेदर रोड निर्माणकार्य के दौरान अचानक पहाड़ी मलबा भरभराकर सड़क पर आ गिरा. जिससे एनएच-58 करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों का रूट डायवर्ट कर दिया.
वहीं, इस मामले में एसएसआई संजीत कुमार का कहना है कि आज सुबह अचानक ऑल वेदर रोड निर्माणकार्य के दौरान शिवपुरी के पास लैंडस्लाइड हो गया था. इस दौरान ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया. एनएच कर्मियों की मदद से मलबा हटाकर फिर से यातायात चालू कर दिया गया है.